अफ्रीकी गेंदबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली अपरिपक्व कहा

0
kagiso-rabada-

क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत होते ही एक दूसरे के ऊपर मानसिक दवाब बनाने का काम शुरु हो गया है. अब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. रवाडा ने कहा है कि मैदान पर हमेशा गुस्से में दिखने वाले विराट कोहली में सहनशक्ति काफी कम हैं.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपरिपक्व करार देते हुए कहा कि विराट कोहली में छींटाकशी सहन करने की क्षमता नहीं है. दरअसर आईपीएल के दौरान केगिसो रवाडा और कोहली के बीच बहस हो गई थी. रवाडा दिल्ली के लिए खेल रहे थे और कोहली आरसीबी के कप्तान हैं. अफ्रीकी टीम को रवाडा से काफी उम्मीदें और शनिवार को ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान जब रबाडा से कोहली के साथ हुई बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

मैं केवल खेल के लिये अपनी रणनीति के बारे में सोच रहा था लेकिन विराट ने मुझ पर चौका लगाया और फिर कुछ बातें कहीं और जब उन्हें जवाब दो तो वह गुस्सा हो जाते हैं.मुझे उनका रवैया समझ में ही नहीं आता. हो सकता है कि इससे उन्हें कुछ फायदा होता हो लेकिन वे बेहद अपरिपक्व हैं. वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन छींटाकशी सहन नहीं कर सकते.’

रवाडा ने इस बातचीत में और भी कई बातों का जिक्र किया उन्होंने बताया कि जिस दिन विराट के साथ उनकी बहस हुई ‘उस शाम होटल लौटते समय मैंने खुद से कहा कि यह इंसान मैदान पर हमेशा गुस्से में रहता है. क्या वह वास्तव में गुस्से में होता है. फिर मैंने सोचा कि अगर वह गुस्से में होगा भी तो मेरा क्या बिगाड़ लेगा.’ यहां आपको ये याद रखना चाहिए कि भारतीय टीम को क्रिकेट विश्वकप का पहला मैच अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को खेलना है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *