क्रिकेट वर्ल्ड कप : पाकिस्तान की बुरी हार, वेस्टइंडीज ने 105 रनों से हराया

0

क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का करारी शिकस्त मिली है. नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज़ ने 105 रनों पर ही धराशायी कर दिया. वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और ये फैसला सही साबित हुआ.

इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी की पोल खुल गई. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाए. दोनों बल्लेबाज जल्द ही पवैलियन लौट गए. इमामुल हक़ दो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. जबकि फ़खर ज़मान और बाबर आज़म ने पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 22-22 रन बनाए.

सात बल्लेबाज़ों का स्कोर दहाई से कम

पाकिस्तान के बेकार बल्लेबाजी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि उसके दो बल्लेबाज़ एक-एक रन बनाकर जबकि एक बल्लेबाज़ शादाब ख़ान शून्य पर आउट हो हुए. एक समय 75 रनों पर ही पाकिस्तान के 5 विकेट गिर चुके थे. पाकिस्तान ने पहले पॉवर प्ले में 45 रन पर तीन बल्लेबाजों खो दिए थे. और 11वें ओवर में शुरू हुए पॉवर प्ले में 60 रनों पर पाकिस्तान के 7 विकेट गिर चुके थे. वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने शानदार खेल दिखाया.

वेस्टइंडीज़ की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट ओ थॉमसन ने लिए, जबकि जो होल्डर ने 3, एडी रसल ने 2 और एसएस कोट्रेल के खाते में एक विकेट आया. इस मैच को जीत कर पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा है और आने वाले मैचों में वो पूरी ताकत से खेलेगी.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *