वर्ल्ड कप : इग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया, 5 जून को पहला मुकाबला

0
WORLD CUP

टीम इंडिया वर्ल्ड कप (WORLD CUP) खेलने के लिए इंग्लैंड (ENGLAND) रवाना हो गई है. इस टीम युवा जोश और अनुभव का मिश्रण है. इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कुलदीप और युजवेंद्र चहल हमारी गेंदबाजी के अहम स्तंभ हैं. टीम इंडिया को 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेना है. और वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा.

वर्ल्ड कप (WORLD CUP) खेलने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड (ENGLAND) रवाना हो गई है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम बुधवार तड़के इंग्लैंड के लिए रवाना हुई. इससे पहले मंगलवार को कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें कोहली ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों को झेलने से ज्यादा जरूरी है, वहां पर वर्ल्ड कप के दबाव को झेलना. टीम इंडिया के कोच ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का टूर्नामेंट में बड़ा किरदार निभाएंगे.

आपको बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसमें भारत 25 मई को पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के साथ और दूसरा अभ्यास मैच 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास खेलेगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया की पहली भिड़ंत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से होगी. इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विरा कोहली ने कहा है कि,

हमारी टीम बहुत बेहतर स्थिति में है. हमने आईपीएल खेला है. उसमें भी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हम यही उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप में भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगे. इंग्लैंड में सफेद गेंद से क्रिकेट खेलना और वहां टेस्ट खेलना दोनों स्थितियों में कोई खास अंतर नहीं है. इंग्लैंड में पिच भले ही सपाट हो सकती हैं, लेकिन ओवरनाइट कंडीशन मायने रखती है. इंग्लैंड में रात की स्थिति का सुबह बहुत असर पड़ता है। हम इसके लिए भी तैयार हैं।’

कुलदीप, चहल और जाधव से उम्मीद

टीम इंडिया को कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल और केदार जाधव से खासी उम्मीदें हैं. कुलदीप ने एक इंटरव्यू में कहा,

मैंने और युजवेंद्र चहल ने 50 ओवर में काफी विकेट निकाले हैं। टीम और प्रशंसकों को हमसे काफी उम्मीदें है। हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अगर इंग्लैंड में गर्मी नहीं रही तो वहां बहुत रन बनेंगे। वहां बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण होंगे।’

वहीं केदार जाधव भी टीम इंडिया के लिए खास होंगे क्योंकि उन्होंने आईपीएल में अपने खेल से प्रभावित किया है. बीसीसीआई ने 17 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. लेकिन केदार जाधव आईपीएल में चोटिल हो गए थे और उनके खेलने पर सवाल खड़े हो रहे थे. अब वो फिट हैं और इंग्लैंड गए हुए हैं.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *