वीडियो वायरल : BJP प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारों को दे रहे थे रिश्वत, EC करा सकता है FIR
खबर चौकानें वाली है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारों का रिश्वत देते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. घटना लद्दाख सीट पर पांचवें चरण के मतदान के दौरान की है.
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के पक्ष में रिपोर्ट लिखने के लिए लेह में मीडियाकर्मियों को नोटों से भरे लिफाफे दिए. एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने शुरुआती तौर पर घूस दिए जाने के आरोपों में सच्चाई पाई है. आपको बता दें कि इस वीडियो के आधार पर लेह की डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर और डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. अवनी ने कहा,
‘मंगलवार को हमने पुलिस के जरिए जिला अदालत में संपर्क किया। हम इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के लिए निर्देश देने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, अदालत ने इस मामले में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है’
संयोग की बात यह है कि जम्मू-कश्मीर कैडर की 2013 बैच की आईएएस लवासा इलेक्शन कमिश्नर अशोक लवासा की बेटी हैं. अशोक खुद भी आईएएस अफसर रह चुके हैं. बता दें कि लद्दाख सीट पर पांचवें चरण के मतदान के तहत सोमवार को वोटिंग हुई. लवासा ने बताया कि मीडियावालों को घूस देने के आरोप शुरुआती तौर पर सच पाए गए.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ बीजेपी नेता चार से पांच मीडियावालों को लिफाफे देते हुए नजर आते हैं. इनमें दो महिला पत्रकार भी शामिल थीं. वीडियो में दिखता है कि एक महिला पत्रकार इस लिफाफे को खोलती है, इसे देखने के बाद वह तुरंत बीजेपी नेता के पास जाकर इसे वापस कर देती है. जब बीजेपी नेता इसे वापस लेने से इनकार कर देते हैं तो वह इसे टेबल पर ही छोड़ देती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी सफाई की मुद्रा में आ गई है.