अखिलेश यादव ने कही समाजवादियों के ‘मन की बात’

0

अखिलेश यादव ने नेताजी और समाजवादियों के मन की बात कही है. अखिलेश ने कहा है कि अच्छा होगा अगर नेताजी पीएम बने. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि देश का भावी प्रधानमंत्री उत्तरप्रदेश से हो.

अखिलेश यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए रैलियों में व्यस्त हैं. मायावती के साथ गठबंधन करके अखिलेश ने सूबे के समीकरण बदल दिए हैं. उन्हें को उम्मीद है सपा इतनी सीटें जीतेगी कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए उनकी भूमिका बड़ी हो जाए. उनसे कई बार अगले पीएम के बारे में पूछा गया है लेकिन हर बार उन्होंने घुमा फिराकर जवाब दिया. एक बार फिर उन्होंने इसी तरह की बात कही है लेकिन इस बार उनके मन की बात जुबान पर आ गई.

अखिलेश यादव ने गुरुवार यानी 2 मई को अपने पिता मुलायम सिंह यादव के बारे में बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे. अखिलेश यादव ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम अगले प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे ? तो इस अखिलेश ने जवाब दिया,

अगर नेताजी को यह सम्मान मिलता है तो यह एक अच्छी बात है, लेकिन मुझे लगता है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं।’

अखिलेश यादव ने अपने जवाब में आगे ये भी कहा कि बसपा के साथ गठबंधन किया है और यह गठबंधन ही देश को उसका अगला प्रधानमंत्री दिलाएगा और उन्हें बहुत खुशी होगी अगर अगला प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से हो. अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी एनआई को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा कि जिन पार्टियों ने कई राज्यों में गठबंधन किया है उनके पास विकल्प हैं लेकिन भाजपा के पास मोदी के अलावा कोई अन्य नेता नहीं है. इस दौरान अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि उनका ध्यान 2022 की ओर है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *