अखिलेश चौराहों पर बंदरों की तरह घूमेगा : नरेश अग्रवाल
सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश तो चौराहे पर बंदरों की तरह घूमेगा, दौड़ता हुआ दिखाई देगा.
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं की ओर से सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. इस दौरान बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सभा में बोलते हुए कहा,
23 मई को मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चौराहों पर बंदरों की तरह घूमेंगे.
नरेश अग्रवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि,
मतगणना के बाद 24 तारीख को मायावती कहेंगी कि मैं गठबंधन तोड़ती हूं, मुसलमान और अहीर ने मिलकर हमको धोखा दिया
आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा के बीच गठबंधन हुआ है. इसमें अजित सिंह की आरएलडी भी शामिल है. नरेश अग्रवाल ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा मुखिया ने एक अभिनेत्री के लिए मेरा टिकट काट दिया था. इसलिए अब इस अपमान का बदला भी आप लोगों को लेना है.