कांग्रेस ने स्मृति ईरानी का नामांकन खारिज करने की मांग की, प्रियंका चतुर्वदी ने कहा- ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’

0
smirti irani

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ रही स्मृति ईरानी का डिग्री विवाद फिर सामने आ गया है. कांग्रेस नेत्री और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर शायराना अंदाज में ताना मारा है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन किया था. नामांकन के दौरान स्मृति ईरानी ने जो हलफनामा दिया उसमें उन्होंने बताया कि वो ग्रैजुएट नहीं हैं. इसके बाद से ही स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार उन पर हमला कर रही है. इससे पहले भी स्मृति ईरानी की डिग्री का मामला उछला था. कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़े दिल दिलचस्प तरीके से स्मृति ईरानी को घेरा.

कांग्रेस ने गाना गाकर स्मृति को घेरा

कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने गाना गाकर स्मृति ईरानी पर उनकी डिग्री को लेकर निशाना साधाने का काम किया है. प्रियंका ने स्टार प्लस पर एक समय आने वाली पॉपुलर धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तर्ज पर कहा ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

‘एक नया धारावाहिक आने वाला है ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’ उसका ओपनिंग लाइन मैं बताती हूं क्या होगा,

‘क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं। एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं…जिस तरीके से स्मृति ईरानी जी ने हम सबको’ इस लाइन के बाद प्रियंका से कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार ने उन्हें एक बार फिर गाना गाने को कहा, इस पर प्रियंका उनसे रिक्वेस्ट करती हैं कि उन्हें बार-बार गाना गाने को न कहा जाए क्यूंकि एक बार ही उन्होंने काफी मुश्किल से गाया है.

कांग्रेस का कहना है कि इससे पहले स्मृति ने अपनी डिग्री को लेकर झूठ बोला था, लिहाजा उनका नामांकन खारिज कर देना चाहिए. चुनाव आयोग से बार-बार झूठ बोलने की वजह से कांग्रेस ने स्मृति के नामांकन को खारिज करने की गुहार लगाई है

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *