लोकसभा चुनाव 2019 : मोदी सरकार के खिलाफ ‘आरोपपत्र’ ?

0

शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में People’s Agenda यानी जन सरोकार की बात करने के लिए देशभर से लोग जमा हुए थे. इस कार्यक्रम में सैकड़ों सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया था. कार्यक्रम में मोदी सरकार के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया गया.

तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में आए लोगों ने कामगारों, किसानों, दलितों और महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज़ उठाई. इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस मंच पर पहुंची और उन्होंने ‘जन सरोकार’ को अपना समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने इशारों ही इशारों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

कार्यक्रम में क्या मुद्दे उठाए गए

  1. 2014 से लेकर अब तक कम से कम 75 लोगों की मौत भूख से हुई
  2. मोदी सरकार में 1.1 करोड़ नौकरियां साल 2018 में ही ख़त्म हुई हैं
  3. 2017-18 तक इंदिरा आवास योजना में सिर्फ 0.2% रह गया है
  4. इस दौरान एक करोड़ 33 लाख रुपये सरकारी ख़ज़ाने से लूटे गए हैं
  5. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का 56% फ़ंड प्रचार-प्रसार में ख़र्च हुआ

इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा कि मौजूदा सरकार अपने ही किए वादों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं है और ऐसे क़ानून बना रही है जिससे उसके चहेते उद्योगपतियों और कारोबारियों को फ़ायदा हो. उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोगों को देशभक्त बताया जा रहा है जो देश की विविधता को स्वीकार नहीं करते. सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार के शब्दों और कर्मों में बड़ा अंतर है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *