बीजेपी-कांग्रेस का थीम सांग लांच, सुनिए और तय करिए कौन किस पर है भारी

0

बीजेपी और कांग्रेस ने अपना थीम सांग जारी कर दिया है. दोनों पार्टियों ने अपने अपने मुद्दों को चुन लिया है. बीजेपी जहां बता रही है कि उसने पांच साल में कितनी रफ्तार से काम किया हैं. वहीं कांग्रेस का कहना है कि वो ‘न्याय’ दिलाएगी और नफरत मिटाएगी.

एक दूसरे से बीस साबित होने के लिए बीजेपी और कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी फिर से एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस का कहना है कि आने वाली सरकार आपको न्याय देगी. कांग्रेस ने अपने थीम सांग को जारी करते हुए कहा है.

ठान लिया है सारे हिंदुस्तान ने, आयी है सुनहरी घड़ी “न्याय की। हर धोखे, जुमले का होगा हिसाब, घड़ियां खत्म हुई अब “अन्याय” की।। कांग्रेस बनेगी हर जन की आवाज, दूर करेगी पीड़ा हर “असहाय” की।।

कांग्रेस गरीबी पर वाप करने की बात कर रही है और कह रही हैं कि वो लोगों रोजगार के साथ ही न्याय भी देगी. कांग्रेस का थीम सांग जारी होने के बाद बीजेपी ने भी अपना थीम सांग जारी किया. बीजेपी ने कैप्शन लगाया.

चलो फिर एक बार हम मोदी सरकार बनाते हैं, चलो मिलकर साथ आगे देश को बढ़ाते हैं।

मतदाता 11 अप्रैल को जब वोट डालने जाएगा तो देखना दिलचस्प होगा कि वो किसे पसंद करता है. कांग्रेस के मुद्दे में रोजगार है, न्याय है और नफरल मिटाने का एलान है. वहीं बीजेपी का कहना है कि उसने पांच सालों में देश को गौरव बढ़ाया है. लिहाजा उन्हें वोट करें. अब आप तय करें कि आपको किसे वोट करना है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *