आखिरकार फाइनल हुआ कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन का आइडिया, राहुल ने दिया है नया नारा
लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस का इलेक्शन कैंपन आइडिया फाइनल कर दिया है. पार्टी का नारा फाइनल हो गया है. कांग्रेस ‘मोदी के अन्याय‘ को दूर कर ‘न्याय‘ सुनिश्चित करेगी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद 6 एड कंपनियों को फेल होने के बाद आइडिया फाइनल किया है.
राहुल गांधी ने प्रचार अभियान का खाका खींचने में बड़ी किरदार निभाया है. कांग्रेस के प्रचार की थीम कैसी होगी इसपर मुहर लग गई है. कांग्रेस का प्रचार अभियान कैसे आगे बढ़ेगा इसको लेकर दर्जन एडवरटाइजिंग एजेंसियों की पेशेवरों ने सलाह दी लेकिन राहुल को ये पसंद नहीं आई. इसके बाद पार्टी मुखिया राहुल गांधी ने खुद ही इसमें आगे आए और कैंपनिंग आइडिया फाइनल किया.
अप्रैल के पहले हफ्ते में कांग्रेस अपने प्रचार अभियान का पूरा खाका सामने लेकर आएगी. राहुल गांधी ने जो आइडिया दिया है उसके मुताबिक ही कांग्रेस का प्रचार होगा. 134 साल पुरानी पार्टी ने हफ्ते भर की मशक्कत के बाद चार आईटी फर्मों को 2019 लोकसभा चुनाव के समर के लिए डिजिटल मोर्चे पर लड़ने का जिम्मा सौंपा गया है. सैम पित्रोदा और पवन खेड़ा चुनाव कैंपनिंग पर निगाह रखेंगे.