क्या जयपुर में हुए IPL मैच में लगे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे ?

0

जयपुर में 25 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए IPL मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मैदान में चौकीदार चोर हैनारे लगते सुनाई दे रहे हैं. लेकिन क्या ये वीडिया सही है.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL का मैच खेला जा रहा था. इस मैच के जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मैच के दौरान स्टेडियम में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए जा रहे हैं.

24 सेकेंड का इस वीडियो में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन क्रीज़ पर दिखाई देते हैं और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ जयदेव उनादकट रन-अप के लिए लौट रहे हैं. इसी में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगने की आवाज़ सुनाई देती है. वीडियो में करीब पांच बार चौकीदार चोर है सुनाई दे रहा है.

व्हाट्सऐप और शेयरचैट समेत फ़ेसबुक और ट्विटर पर आईपीएल मैच का ये वीडियो सैकड़ों लोग शेयर किया जा चुका है. लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ललित देवासी नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा,

समय का फेर देखिए, जिस आईपीएल 2014 में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगते थे, उसी आईपीएल में 2019 में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगने लगे. समय का पहिया चलता रहता है.”

18वें ओवर में लगे थे नारे

आपको बता दें कि जयपुर में शाम 8 बजे मैच खुला था. पंजाब पहले बल्लेबाजी कर रहा था. मैच के 14वें ओवर में स्पीकर से अनाउंसमेंट हुई ‘जीतेगा भई जीतेगा!’. इसके जवाब में दर्शकों के बीच से आवाज़ आई ‘राजस्थान जीतेगा’. इसके बाद 15वें और 17वें ओवर में भी मैच से जुड़े ये नारे दोहराये गए. जब 18वें ओवर की पहली गेंद जयदेव उनादकट फेंकने जा रहे थे तभी स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड से मोदी-मोदी के नारों की आवाज़ आनी शुरू हुई.

जब ओवर की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने चौका जड़ा तो उसके बाद भीड़ से आवाज आनी शुरु हो गई कि ‘चौकीदार चोर है’. बताया जा रहा है कि ‘चौकीदार चोर है’ का नारा मोदी-मोदी के नारे के जवाब में लगाए गए.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *