‘2025 तक पाकिस्तान होगा भारत का हिस्सा’

0
indresh-kumar RSS

चुनाव में कई बयान सुनने को मिलते है जो थोड़े अटपटे होते हैं. इन्हीं बयानों में से एक बयान है संघ के वरिष्ठ प्रचारक का. जिन्होंने कहा है कि 2025 तक पाकिस्तान भारत का हिस्सा बन जाएगा.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि साल 2025 के बाद पाकिस्तान भारत का हिस्सा बन जाएगा. शनिवार को मुंबई के कश्मीर मसले पर दिए एक भाषण में उन्होंने कहा,

आप लिखकर लीजिए, 5-7 साल बाद आप कहीं, कराची, लाहौर, रावलपिंडी और सियालकोट में मकान खरीदेंगे और बिज़नस करने का मौक़ा मिलेगा.47 के पहले पाकिस्तान नहीं था. लोग ये कहते हैं 45 के पहले वो हिंदुस्तान था. 25 के बाद फिर से वो हिंदुस्तान होने वाला है.

भारत सरकार ने पहली बार कश्मीर पर टफ़ लाइन दी है. क्योंकि सेना पोलिटिकल विल पावर (राजनीतिक इच्छाशक्ति) पर ऐक्ट करती है इसलिए हम ये सपना लेके बैठे हैं कि लाहौर जाकर बैठेंगे और कैलाश मानसरोवर जाने के लिए इजाज़त चाइना से नहीं लेनी पड़ेगी. ढाका में हमने अपने हाथ की सरकार बनाई है एक यूरोपीयन यूनियन जैसा भारतीय यूनियन ऑफ़ अखंड भारत जन्म लेने के रास्ते पर जा सकता है.”

इंद्रेश कुमार के मुताबिक जल्द ही ‘अखंड भारत’ का सपना साकार होने वाला है. उन्होंने कहा ऐसी पूरी संभावना है कि पाकिस्तान भारत का हिस्सा होगा. लोकसभा चुनाव से पहले इंद्रेश कुमार काफी सक्रिय हैं और वो लगातार लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *