पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने भगवान को कहा बेवकूफ, कांग्रेस ने कहा शर्म करो

0
mahesh_sharma

बीजेपी नेता और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा का एक विवादित बयान बीजेपी के लिए सिरदर्द बन गया है. कांग्रेस महेश शर्मा के बयान को लेकर बीजेपी को घेर रही है.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने एक विवादित बयान दिया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 14 मार्च को महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक सभा में कहा था,

 ‘भगवान सबसे बड़ा बेवकूफ है. उसी ने हम सब को इस दुनिया में भेजा है. ऐसे में हमारे बच्चों के लिए मकान, शिक्षा, कपड़े, रोजगार, भोजन वगैरह का बंदोबस्त करना उसी की जिम्मेदारी है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में यहां तक कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में भी खाने-पीने की चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं. जो बच्चे स्कूल जाते हैं वे मिड डे मील के जरिये अपना पेट भरते हैं. स्कूल न जाने वाले भूखे रह जाते हैं. जब हम सबको बनाने वाला भगवान ही हमारी सभी इच्छाएं पूरी नहीं करता तो लोग एक सांसद से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह उनकी तमाम इच्छाएं पूरी कर देगा.’

महेश शर्मा ने भगवान को बेवकूफ कहा तो कांग्रेस को मौका मिल गया और कांग्रेस ने इस बयान की आलोचना की और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिये कहा है,

जब काम और जवाबदेही की बारी आई तो भाजपा के केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भगवान को ही बेवकूफ बता डाला. क्योंकि लोगों को रोटी-रोजगार देने की जिम्मेदारी तो भगवान की है और सत्ता भोगने का अधिकार भाजपाईयों का…!’

रणदीप सुरजेवाला के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाला और महेश शर्मा के बयान पर एक करारा हमला किया, एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है,

‘मंत्री महोदय यह आपने क्या कह दिया? भगवान को ही बेवकूफ कह दिया! मोदी जी या तो इनसे माफी मंगवाइये या इन्हें बर्खास्त करिये.’ इसी ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है, ‘मोदी जी, जिनकी दया से आपकी सरकार बनी उन्हें ही आपके मंत्री बेवकूफ कह रहे हैं! सचमुच में कलयुग है. राम राम राम.’

कांग्रेस ने महेश शर्मा के इस बयान पर बीजेपी को जमकर घेरा है और चुनावी माहौल में वो आसानी से बीजेपी को छोड़ने वाली नहीं है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *