कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, यूपी और महाराष्ट्र के 21 उम्मीदवारों का एलान

0
rahul gandhi

कांग्रेस यूपी और महाराष्ट्र के 21 उम्म्दीवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इससे पहले पहली सूची में कांग्रेस यूपी और गुजरात के 15 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे.

21 उम्मीदवारों में सुशील कुमार शिंदे, श्रीप्रकाश जायसवाल, राज बब्बर, प्रिया दत्त और संजय सिंह के नाम शामिल हैं. दूसरी सूची में यूपी के 16 और महाराष्ट्र की पांच सीटों पर नाम फाइनल किए हैं. कांग्रेस की पहली सूची में यूपी की 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया था. अब तक यूपी में कांग्रेस 27 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है.

मुरादाबाद से चुनाव लड़ेंगे राज बब्बर

दूसरी सूची में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर का भी नाम है उन्हें मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है. पिछली बार वो गाजियाबाद से लड़े थे और बीजेपी उम्मीदवार वीके सिंह से उन्हें शिकस्त मिली थी. कानपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. 2014 में यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी जीते थे. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह को कांग्रेस ने सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है. संजय सिंह राज्यसभा सदस्य हैं.  हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं सांसद सावित्री बाई फुले को उनकी सीट बहराइच से ही कांग्रेस ने टिकट दिया है.

प्रिया दत्त भी लड़ेंगी चुनाव

वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो सोलापुर से पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे चुनाव में उतारा गया है. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले को नागपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. आपको बता दें कि नागपुर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सीट है वो यहीं से वर्तमान में सांसद हैं. मशहूर फिल्म अभिनेता सुनील दत्त की पुत्री एवं पूर्व सांसद प्रिया दत्त को मुंबई उत्तर-मध्य से टिकट दिया गया है. हालांकि प्रियंका गांधी ने पहले चुनाव लड़ने से मना कर दिया था लेकिन बाद में वो मान गईं. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को मुंबई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे तो गढ़चिरौली- चिमूर से नामदेव दल्लूजी उसेंदी को उम्मीदवार बनाया गया है.

दूसरी सूची जारी होने के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन हो गया. कर्नाटक में कुल 28 सीटों में से 20 पर कांग्रेस और 8 पर जेडीए चुनाव लड़ेगी. बिहार में महागठबंधन की सीटों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी की बैठक हुई है और 17 मार्च तक बिहार में भी सीटों का एलान हो सकता है.

यहां देखें पूरी सूची

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *