2019 में होगा बड़ा घमासान, इन नेताओं पर रहेगी नजर

0

लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है. सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तारत झोंक रही हैं लेकिन इस चुनाव में कुछ नेता हैं जो सबकी नजरों में हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन नेताओं पर रहेगी नजर.

पीएम नरेंद्र मोदी – 2014 में मोदी लहर के कारण 30 साल बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. इस बार भी बीजेपी मोदी के चेहरे, करिश्मे और काम गिनाकर चुनाव मैदान में उतर रही है.

अमित शाह – बीजेपी चीफ अमित शाह ने 2014 के आम चुनाव में अपने कुशल नेतृत्व क्षमता दिखाते हुए यूपी में पार्टी को बड़ी जीत दिलाई थी. इस बार भी शाह पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा.

राहुल गांधी – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल का मनोबल काफी ऊंचा है.

मायावती – यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती की पार्टी के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी. पिछले लोकसभा चुनाव में बीएसपी की यूपी में खाता भी नहीं खुल पाया था.

अखिलेश यादव – एसपी चीफ अखिलेश यादव इस बार अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं. 2014 के चुनाव में पार्टी ने यूपी में केवल 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ममता बनर्जी – पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन का चेहरा बनने की कोशिश में लगी हुई हैं. वह लगातार पीएम मोदी का सबसे मुखर विरोध कर रही हैं.

प्रियंका गांधी – इस बार कांग्रेस को उम्मीद है कि प्रियंका यूपी में अपने करिश्माई नेतृत्व से पार्टी की नैया पार लगा सकती हैं.

आम चुनाव 2019 होगा दुनिया का सबसे महंगा चुनाव

‘कारनीज एंडोमेंट फोर इंटरनेशनल पीस थिंकटैंक’ में सीनियर फेलो और दक्षिण एशिया कार्यक्रम के निदेशक मिलन वैष्णव के मुताबिक 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और कांग्रेस चुनावों में 46,211 करोड़ रुपये (650 करोड़ डॉलर) खर्च हुए थे. वैष्णव के मुताबिक अगर भारत में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 35,547 करोड़ रुपये (500 करोड़ डॉलर) खर्च हुए थे तो 2019 के चुनाव में अमेरिकी चुनावों में खर्च का आंकड़ा आसानी से पार हो सकता है. ऐसा हुआ तो यह दुनिया का सबसे खर्चीला चुनाव साबित होगा.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *