बकरा बना कस्बे का महापौर, चुनाव में कुत्ते को हराया
अमेरिका: सनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है कि अमेरिका के वरमोंट कस्बे के लोगों ने बकरे को महापौर चुना है. बकरे ने 15 प्रत्याशियों को हराया है. आपको ये जानकर भी हैरानी होगी की बकरे ने कुत्ते को मात दी है.
अमेरिका के वरमोंट कस्बे में हुए स्थानीय चुनाव में बकरा जीता है. लिंकन नाम के इस बकरे ने चुनाव में अपने जैसे 15 प्रत्याशियों को हराया है. लिंकन नाम के बकरे ने सैमी नाम का कुत्ते को हराया. सैमी को 13 वोट कम मिले. आपको बता दें कि ये बकरा अब इस कस्बे में होने वाले तमाम सरकारी आयोजनों में हिस्सा लेगा.
अमेरिका के वरमोंट कस्बे की आबादी 2,500 है. और यहां पर आधिकारिक तौर पर कोई महापौर का कोई पद नहीं है. कस्बा प्रबंधक (टाउन मैनेजर) का पद ज़रूर है. इस पर जोसेफ गुंटेर काम कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ख़ुद गुंटेर ने ही महापौर का यह चुनाव कराया था उनका कहना है,
‘मैंने कुछ दिनों पहले अख़बार में पढ़ा था कि मिशिगन के ओमेना कस्बे के लोगों ने एक बिल्ली को महापौर चुना है. उन्होंने एक सामाजिक कार्य के लिए धन जुटाने के मकसद से यह आयोजन किया था. वहीं से मुझे भी कस्बे में खेल का मैदान बनाने के लिए ऐसे आयोजन के जरिए धन जुटाने का विचार आया. इससे साथ में एक मकसद और पूरा हुआ कि छोटे बच्चों को भी बड़ी आसानी से एक अहम लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सबक सिखा दिया गया.’
गुंटेर का कहना है कि अगले साल वो फिर से ऐसा ही चुनाव कराएंगे. खेल का मैदान बनाने के लिए ये आयोजन कराया गया था. और इसमें सिर्फ 100 डॉल ही जमान कराए जा सके. वो इस प्रक्रिया से संतुष्ट हैं और उनका कहना है कि इससे बच्चों को वो लोकतंत्र का पाठ पढ़ाएंगे.