कांग्रेस नेता चिंदबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ, जानिए वजह

जब राहुल गांधी मोदी सरकार की योजनाओं की आलोचना कर रहे हैं तब कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिंदबरम ने मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि ‘पिछली सरकार की तुलना में इस सरकार ने एक दिन में ज्यादा नेशनल हाईवे बनाया है’
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिंदबरम कई बार केंद्र सराकर की आलोचना कर चुके हैं. लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि कुछ मामलों में मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है. चिंदबरम ने गंगा की सफाई के लिए बीजेपी सरकार की तारीफ की उन्होंने ये भी कहा कि नेशनल हाईवे प्रोग्राम और यूपीए के शासनकाल में शुरू की गई आधार स्कीम को आगे बढ़ाने में भी मोदी सरकार ने काफी काम किया है.
Also read:
- Hair loss reasons: अगर रोकना चाहते हो बालों का गिरना, तो आज ही खाना छोड़ें ये 5 चीज़ें
- Top 10 News: वो बड़ी खबरें जिन पर रहेगी नजर
- पंजाब के CM भगवंत मान किससे कर रहे हैं दूसरी शादी, जानिए पूरी डिटेल
- High Cholesterol Diet: ये 4 चीजें आपकी बॉडी से बाहर निकालेंगी गंदा कोलेस्ट्रॉल
- अखिलेश करेंगे सपा की बाईपास सर्जरी, बहुत बड़े प्लान पर कर रहे हैं काम
पी चिंदबरम ने ‘अनडॉन्टेडः सेविंग द आइडिया ऑफ इंडिया’ किताब के रिलीज के मौके पर ये बातें कहीं. हालांकि इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार से नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि नोटबंदी, जीएसटी जैसे फैसलों ने अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. चिदंबरम ने कहा,
‘मुझे लगता है कि पिछली सरकार की तुलना में इस सरकार ने एक दिन में ज्यादा नेशनल हाईवे बनाया है. उम्मीद है कि अगली सरकार और ज्यादा नेशनल हाईवे बनाएगी. नेशनल हाईवे प्रोग्राम वास्तव में एक अच्छा प्रोग्राम है. यूपीए सरकार के दौरान शुरू की गई जीरो बैलेंस और नो फ्रिल एकाउंट को ही आगे बढ़ाते हुए बीजेपी सरकार जन-धन योजना चलाई जो कि काफी अच्छी योजना है. मैं उनकी तारीफ करता हूं. हमने 35 करोड़ खाते खोले थे इसके बाद उन्होंने 35 करोड़ खाते और खोले.’
‘गंगा सफाई की कोशिश अच्छी है’
मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद गंगा सफाई के लिए नमामि गंगे योजना की शुरुआत की. हालांकि इस योजना पर विपक्ष ने कई बार निशाना साधा और कहा कि इससे गंगा साफ नहीं हुई. लेकिन चिंदबरम ने कहा है कि अभी तक इसका कोई अच्छा परिणाम नहीं दिखा है लेकिन बड़ी बात ये है कि वो लोग गंगा को लेकर अच्छी कोशिश कर रहे हैं.
चिंदबरम ने कहा कि यूपीए ने करीब 5 बार गंगा को साफ करने की कोशिश की लेकिन फेल हुई. उम्मीद है कि इस बार हम लोग फेल नहीं होंगे. वे लोग एक अच्छी कोशिश कर रहे हैं जिसपर मुझे गर्व है. हालांकि, इन सभी बातों के बावजूद एनडीए सरकार बहुत से मुद्दों पर फेल साबित हुई है.