Prithvi Shaw: ‘मुश्ताक अली ट्राफी’ में युवा बल्लेबाज ने दिखाया कमाल, धमाकेदार पारी से मुंबई को जिताया

0

देखन में छोटे लगे घाव करे गंभीरपृथ्वी शॉ के मामले में ये बात एकदम सटीक है. छोटी उम्र में ही वो बड़े बड़े कारनामे कर रहे हैं. युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की शानदार बल्लेबाजी से मुंबई ने गोवा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Mushtaq Ali Trophy)के ग्रुप सी में लगातार चौथी जीत दर्ज की.

Prithvi Shaw वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही शतक जमा चुके हैं और अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मुश्ताक अली ट्राफी में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया. सिर्फ 47 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेलकर मुंबई को उन्होंने जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.

मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में मुंबई ने इससे पहले सिक्किम, पंजाब और मध्य प्रदेश को भी हराया है. मुंबई को गोवा को हराने के लिए 141 रन बनाने थे और मुंबई ने पृश्वी शॉ की पारी की बदौलत दस गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में अंजिक्य रहाणे ने 31 रन का योगदान दिया. चोट के उबर कर मैदान पर उतरे शॉ जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखाई दे सकते हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed