नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी सेना तैयार कर ली है. यूपी के लिए राहुल गांधी ने 6 समितियों का गठन किया है. पार्टी की राज्य इकाई के मुखिया राज बब्बर को चुनाव समिति की अध्यक्षता सौंपी गई है.
कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बयान जारी करके जानकारी दी है कि कौन क्या जिम्मेदारी संभालेगा इस चुनाव में. सलमान खुर्शीद को चुनाव समिति के साथ-साथ चुनाव रणनीति और योजना समिति का भी सदस्य बनाया गया है. राहुल गांधी ने 6 समितियों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए ये ध्यान रखा है कि आने वाले चुनाव में अनुभव और युवा जोश का ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
कांग्रेस के मुखिया आने वाले चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. खासकर यूपी में चुनावी रणनीती से साफ है कि वो राज्य में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.