चुनावी रण के लिए राहुल की सेना तैयार, कौन क्या करेगा देखें यहां

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी सेना तैयार कर ली है. यूपी के लिए राहुल गांधी ने 6 समितियों का गठन किया है. पार्टी की राज्य इकाई के मुखिया राज बब्बर को चुनाव समिति की अध्यक्षता सौंपी गई है.
कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बयान जारी करके जानकारी दी है कि कौन क्या जिम्मेदारी संभालेगा इस चुनाव में. सलमान खुर्शीद को चुनाव समिति के साथ-साथ चुनाव रणनीति और योजना समिति का भी सदस्य बनाया गया है. राहुल गांधी ने 6 समितियों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए ये ध्यान रखा है कि आने वाले चुनाव में अनुभव और युवा जोश का ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें
- CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने Supreme court में किया बड़ा काम, महिलाओं को होगा फायदा
- कैसे हैक हुआ देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS ?
- Gujrat election: 99 के फेर में फंसी BJP, मोदी-शाह की उड़ी नींद !
- Jay Shah को अब यहां मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानकर आपको भी होगी हैरानी
- ‘श्रीमद्भागवत कथा से सिद्ध होंगे सारे काम’
कांग्रेस के मुखिया आने वाले चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. खासकर यूपी में चुनावी रणनीती से साफ है कि वो राज्य में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
देखें पूरी सूची


