गोरखपुर में गरजे PM मोदी, किसानों के लिए लांच की ‘गेम चेंजर’ योजना

0

गोरखपुर से पीएम मोदी ने गेमचेंजर मानी जा रही ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना का शुभारंभ कर दिय है. इस योजना से देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार करेगी. पीएम मोदी ने योजना के शुभारंभ के साथ किसानों के खाते में योजना की पहली किस्त के 2000 रुपये भेज दिए हैं.

इस योजना के शुभारंभ के मौके पर पीएम मोदी ने कर्जमाफी को बहकाने वाला करार दिया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा,

पहले की जो सरकारें थीं, उनमें किसान का भला करने की नीयत नहीं थी. वे छोटी-छोटी चीजों के लिए किसानों को तरसाती थीं. लेकिन हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि किसानों को हर वो संसाधन दिए जाएं, जिससे वे अपनी आमदनी को दोगुना कर सकें.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की पाई-पाई केंद्र में बैठी सरकार की तरफ से दी जाएगी, राज्य सरकार को ईमानदारी के साथ किसानों की सूची बनाकर देना है. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि उन्होंने सभी राज्यों स सूची मांगी है और जो ये सूची नहीं देगा वो किसान विरोधी होगा.

जो राज्य अपने किसानों की सूची हमें नहीं देंगे, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि वहां के किसानों की बद्दुआएं आपके राजनीतिक करियर को बर्बाद करके रख देंगी.

मोदी सरकार इन दिनों किसानों को ध्याम में रखकर कई कार्यक्रम कर रही है. किसानों की बेरुखी को खत्म करने के लिए मोदी सरकार और बीजेपी शासित राज्यों में किसानों से सीधा संवाद किया जा रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस के पास किसानों का मुद्दा न चला जाए इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

गोरखपुर में होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों से बात करेंगे और उस योजना को शुरु करेंगे जिसे बीजेपी सरकार गेंमचेंजर करार दे रही है. इसके तहत प्रधानमंत्री पहली किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की राशि एक करोड़ लघु और सीमांत किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. इस दौरान रेलवे की भी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा. यानी कार्यक्रम गोरखपुर में होगा और असर पूरे देश में करने की कोशिश है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *