मोदी-राहुल की ‘प्यार’ वाली टक्कर

0

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने अपने नंबर बढ़ाने में लगे हैं. चुनावी माहौल में दोनों नेता एक दूसरे से 20 साबित होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़. बात राहुल गांधी की करें तो वो प्यार वाली झप्पी का जिक्र कर रहे हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी का प्यार की जरूरत है.

राहुल गांधी ने दिल्ली में छात्रों के बीच थे और उन्होंने छात्रों के कई सवालों के जवाब देते हुए मोदी को भी निशाने पर लिया. दिल्ली में आयोजित ‘शिक्षा दीक्षा और दक्ष’ कार्यक्रम में उन्होंने पिछले साल लोकसभा में पीएम मोदी को गले लगाने की घटना को याद किया. उन्होंने कहा,

”अगर कोई आपसे नफ़रत करे तो उसे गले लगा लो. मेरा विश्वास करो, इसमें एक किस्म का जादू है. उस इंसान से बड़े अदब से पेश आओ और फिर देखो क्या होता है. जब मैंने मोदी जी को गले लगाया, मुझे महसूस हुआ कि वो हैरान थे यह देखकर कि उन्हें भी कोई प्यार करता है. मैं मोदी जी से नफ़रत नहीं करता. मैंने मोदी जी को गले लगाकर नफ़रत खत्म करने की कोशिश की. सच्चाई यही है कि मोदी जी को प्यार चाहिए.”

आपको बता दें 2018 में जब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था तब राहुल गांधी ने अचानक अपनी सीट उठकर उनकी सीट पर जाकर लगे लगाने की कोशिश की थी. राहुल-मोदी की तस्वीर ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं. हालांकि पीएम मोदी ने राहुल के गले लगाने को अपने अंदाज में पेश किया और कहा उन्होंने पहली बार सदन में आने के बाद लगे लगने और गले पड़ने का फर्क समझ आया.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *