मोदी को PM बनाने के लिए 15 गुनी ज्यादा ताकत लगाएगी BJP
नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी ने नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. इस रणनीति के तहत बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 की अपेक्षा 15 गुनी ज्यादा ताकत लगाएगी. इस बार बीजेपी ने जो तैयारी की है उसके मुताबिक मोदी को पीएम बनाने के लिए 15 लाख ट्रेंड कार्यकर्ता मैदान में बीजेपी के लिए काम करेंगे. 2014 के चुनाव में ये संख्या सिर्फ 1 लाख थी.
पीटीआई की खबर के मुताबिक भाजपा के ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के हेड पी मुरलीधर राव ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि,
ये प्रशिक्षित कार्यकर्ता भाजपा को आम चुनाव में अन्य दलों पर बढ़त देंगे क्योंकि किसी अन्य पार्टी ने अपने पास इस तरह के संसाधन होने का दावा नहीं किया है. 2015 से सभी चुनावों में इन प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में चुनाव नतीजे लाने में काफी योगदान दिया है.
बीजेपी को ये उम्मीद है कि ट्रेंड किए हुए ये कार्यकर्ता बीजेपी के लिए काम के साबित होंगे और आगे आने वाले चुनाव में बीजेपी की रीढ़ की हड्डी साबित होंगे. उन्होंने कहा है इन चुनावों में हम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रहे हैं.