सबके ‘मन की बात’ क्यों सुनना चाहते हैं राहुल ?

इमेज - पीटीआई
राहुल गांधी अपनी छवि को चमकदार करने के लिए नए सिरे से काम कर रहे हैं. अभी यूएई में राहुल गांधी ने कई बड़े कार्यक्रम किए जिससे उनकी काफी चर्चा हुई. अब राहुल ने छात्रों के साथ डिनर किया है. हैरत की बात ये है कि जब चीनी रेस्तरां में राहुल डिनर कर रहे थे तब कांग्रेस के बड़े नेताओं को इसकी कोई खबर नहीं थी. राहुल गांधी ने मोदी की तर्ज पर अब ‘अपनी बात राहुल के साथ’ कार्यक्रम शुरू किया है, राहुल गांधी की टीम उनकी इमेज मेकिंग के लिए नए नए कार्यक्रम तैयार कर रही है और ये कार्यक्रम उसकी कड़ी में आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
- पंजाब के CM भगवंत मान किससे कर रहे हैं दूसरी शादी, जानिए पूरी डिटेल
- High Cholesterol Diet: ये 4 चीजें आपकी बॉडी से बाहर निकालेंगी गंदा कोलेस्ट्रॉल
- अखिलेश करेंगे सपा की बाईपास सर्जरी, बहुत बड़े प्लान पर कर रहे हैं काम
- Anveshi Jain से फैंस बोले “मर जाएं”, नए Item song में हिला डाला
- Virtual tourism: चम्पावत के लिए CM का खास प्लान, पर्यटन को मिलेगी ऐसे पहचान
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की कला को आजमाना शुरू कर दिया है. जैसे छात्रों के साथ पीएम मोदी गुफ्तगू करते हैं वैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी छात्र-छात्राओं से संवाद करने लगे हैं. नई दिल्ली के एक चीनी रेस्तरां की ये तस्वीरें देखकर आप राहुल गांधी के बदले अंदाज का अंदाजा लगा सकते हैं. राहुल ने सात चुनिंदा छात्र-छात्राओं संग डिनर के दौरान बातचीत की है

ये कार्यक्रम ‘अपनी बात राहुल के साथ’ कार्यक्रम के तहत हुआ था. ये पहला आयोजन था. करीब दो घंटे के इस कार्यक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है जो कांग्रेस के चुनाव प्रचार में इस्तेामाल होगा. टीम राहुल अब आगामी चुनाव में राहुल की इमेज मेकओवर करने के लिए कई कार्यक्रम में शुरू कर रही है. ‘अपनी बात राहुल के साथ’ में राहुल गांधी किसी भी रेस्तरां में जाकर लोगों से और छात्रों से बात करेंगे.
पहला कार्यक्रम दिल्ली के पॉश इलाके के एक साउथ इंडियन रेस्तरां हुआ है. इस कार्यक्रम को गांधी के सोशल मीडिया मैनेजर निखिल अल्वाष और पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंलदना ने तैयार किया है. इसके बारे में ज्यादा लोगों को कोई जानकारी नहीं है. अभी राहुल गांधी इस कार्यक्रम के अलावा और भी कई कार्यक्रम करने वाले हैं.