शाह के इस सेनापति को ममता बनर्जी में पीएम बनने की प्रबल संभावना दिखती है ?
अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने को लेकर अमित शाह और ममता बनर्जी के बीच काफी गर्मागर्मी हो गई थी. मामला अदालत तक पहुंच गया था. लेकिन अब अमित शाहर को पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष ने ही झटका दिया है. बीजेपी बंगाल ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि ममता बनर्जी में पहली बंगाली पीएम बनने की अच्छी संभावना है. घोष का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब बीजेपी पश्चिम बंगाल में जमीन मजबूत कर रही है और लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा,
‘वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें. उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो वह ममता ही हैं.’
दिलीप घोष का ये बयान पार्टी को असहज करने वाला है. दिलीप घोष ममता बनर्जी में संभावना देख रहे हैं और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए संभावना देख रहे हैं. घोष ने कहा है कि ज्योति बसु अपनी पार्टी के चलते पहले बंगाली प्रधानमंत्री नहीं बन सके. प्रणब मुखर्जी के तौर पर पहला बंगाली राष्ट्रपति मिला, अब प्रधानमंत्री पद पर बंगाली की बारी है.