अमेठी में फौजी के पिता का कत्ल करने वालों ने ऐसे पुलिस की छीछालेदर कर दी?
अमेठी : न कानून का भय न सजा की चिंता, जंगलराज शायद इसी को कहते हैं. अपराधियों के सिर पर खून सवार है, आंकड़े पुलिस की नाकामी के गवाही दे रहे हैं. हालात इस कदर बद से बदतर हो गए हैं कि अमेठी में भारत मां की रक्षा करने वाले सेना के जवान का परिवार भी सुरक्षित नहीं है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में हत्याकांड की बड़ी वारदात सामने आई है. जहां भारतीय सेना में तैनात सेना के जवान के पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं सेना के जवान के परिवार में मौजूद भाभी को भी हत्यारों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी ख्याति गर्ग मौके पर पहुँची और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है
मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का है. जहां रास्ते की विवाद मे भारतीय सेना में तैनात सेना के जवान सूर्य प्रकाश के पिता राजेन्द्र मिश्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, हत्यारों ने हत्या करने के बाद बीच-बचाव करने आई जवान के भाभी को भी पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और एसपी ख्याति गर्ग मौके पहुँची और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी की.
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव की घटना है. जहां राजेन्द्र मिश्र अपने दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे. तभी बगल के लोग पहुँचे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. वहीं मृतक के बेटे सेना में तैनात सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि उनके पिता दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे तभी विपक्षी धारदार हथियार और लाठी डंडो से लैस होकर आए और हमारे पिता की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |