30 बच्चों का बाप जिसे एक पत्थर ने खाकपति से करोड़पति बना दिया
इसे कहते हैं मुकद्दर, कहां परिवार चलाने के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल था और कहां एक झटके में करोड़ों रुपए का मालिक बन गया एक शख्स . और यह सब हुआ सिर्फ एक पत्थर की वजह से . जी हां एक पत्थर ने एक खदान कर्मी को करोड़पति बना दिया.
तंज़ानिया के एक छोटे खदानकर्मी सैनीनियु लाइज़र ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा कि 1 दिन जिस खदान में वह काम करते हैं उसी खदान से एक पत्थर निकलेगा और वह रातों-रात अमीर बन जाएंगे . सैनीनियु लाइज़र को दो बड़े कच्चे तंज़ानाइट पत्थर मिले हैं. इनका कुल वज़न 15 किलो है. यह कीमती पत्थर पृथ्वी पर मिलने वाला एक दुर्लभ पत्थर है. इस खोज से उन्हें 34 लाख डॉलर यानी तक़रीबन 25 करोड़ रुपये की रकम मिली है.
लाइजर के 30 बच्चे हैं और खनन मंत्रालय से इतनी मोटी रकम मिलने के बाद उन्होंने कहा है कि वह एक जबरदस्त पार्टी करने वाले हैं . अब आप सोच रहे होंगे कि लाइजर को जो पत्थर मिला है वह इतना कीमती क्यों है? दरअसल, यह धरती पर मिलने वाले दुर्लभ रत्नों में से है. एक स्थानीय जियोलॉजिस्ट का अनुमान है कि इसकी सप्लाई अगले 20 साल में पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगी.
तंज़ानाइट केवल उत्तरी तंज़ानिया में पाया जाता है और यह ज्वैलरी के लिए इस्तेमाल होने वाला एक मशहूर रत्न है. इसका इस्तेमाल अंगूठियों, ब्रेसलेट्स और नेकलेस में होता है. इससे अन्य तरह के आभूषण भी बनाए जाते हैं. इसकी क़ीमत इसके दुर्लभ होने पर आधारित होती है. जितना रंग या स्पष्टता होगी उतनी ही इसकी क़ीमत ज़्यादा होती है. लाइज़र ने पिछले हफ़्ते 9.2 किलो और 5.8 किलो वज़न के इन पत्थरों को खनन करके निकाला था. लेकिन, बुधवार को उन्होंने मान्यारा में हुए एक ट्रेडिंग कार्यक्रम में इन्हें बेच दिया.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |