टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना को कैसे हुआ कोरोना?
टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं. उनसे पहले ग्रिगोर डिमित्रोव, बोरना कोरिक और विक्टर ट्रोइस्की ने एड्रिया टुअर के बाद बताया कि वे कोरोना संक्रमित हैं.
नोवाक जोकोविच ने एक बयान जारी कर कहा, “हम जैसे ही बेलग्रेड पहुंचे, हम टेस्ट के लिए अस्पताल गए. मेरा रिज़ल्ट पॉज़िटिव है, मेरा पत्नी का भी रिजल्ट पॉज़िटिव रहा है. हमारे बच्चों का रिजल्ट नेगेटिव रहा है.” इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन जोकोविच ने ही किया था. क्रोएशिया के एड्रियाटिक तट पर टेनिस प्रतिस्पर्धा के आयोजन को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं.
ब्रिटेन के डैन इवांस ने तीन खिलाड़ियों के संक्रमण की ख़बर के बाद कहा था कि दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविच को इस इवेंट का आयोजन को लेकर कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए.
आपको बता दें कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 90 लाख तीन हज़ार से ज़्यादा, चार लाख 69 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं. अकेले अमरीका में 22 लाख 91 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित, एक लाख 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |