कोरोना संकट: दिल्ली में हुए एक सर्वे के आंकड़ों ने दिल्लीवालों को हिला कर रख दिया

0

दिल्ली में बढ़ रहे मामलों के बीच एक नई समस्या खड़ी हो गई है. यहां व्यापारियों के बीच कराए गए आंकड़े बेहद डरावने हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर व्यापारी भी परेशान हैं. व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करने का आग्रह किया है.

बाजार खुलने से फैल रहा संक्रमण

वहीं 92.8 फीसदी ने माना है कि बाजार खुलने की वजह से यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 88.1 प्रतिशत व्यापारियों ने कहा है कि इस स्थिति वे बाजार बंद करने के पक्ष में है. कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि इस विषय पर अंतिम रूप से फैसला लेने के लिए रविवार को दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठनों एवं व्यापारी नेताओं की एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. इस बैठक में सर्वे रिपोर्ट को रखा जाएगा और दिल्ली के सभी व्यापारी मिलकर इस बात का फैसला करेंगे कि बाजारों को खुला रखा जाए या बंद किया जाए.

कैट ने किया ऑनलाइन सर्वे

कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली के व्यापारिक संगठनों और प्रमुख व्यापारी नेताओं से एक ऑनलाइन सर्वे द्वारा उनकी राय मांगी थी. सर्वे में लोगों ने दिल्ली के वर्तमान हालत पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इन हालात में वे मानसिक तनाव में हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके के हालात बने हैं और जिस तरह से उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में चिकित्सा सुविधाओं पर टिप्पणी की है, वह काफी चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सर्वे में 99.4 फीसदी व्यापारियों ने कहा है कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *