खजाने का ताला खोलकर जरूरतमंदों की मदद कीजिए मोदी जी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से अपील की है कि वह कोरोना वायरस संकट के इस मुश्किल दौर में खजाने का ताला खोले और जरूरतमंदों को राहत दे.
सोनिया गांधी ने वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि जरूरतमंदों कि मदद कीजिए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से अपील की है कि वह कोरोना वायरस संकट के इस मुश्किल दौर में खजाने का ताला खोले और जरूरतमंदों को राहत दे. उन्होंने यह बात आज जारी एक वीडियो संदेश में कही. इस दौरान सोनिया गांधी ने ने प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के लोगों से लेकर अर्थशास्त्रियों और समाजशास्त्रियों तक हर व्यक्ति ने बार-बार सरकार को फौरन आगे बढ़कर घाव पर मरहम लगाने का सुझाव दिया. उनका कहना था, ‘मजदूर हो या किसान, उद्योग हो या छोटा दुकानदार, सरकार द्वारा सबकी मदद करने का है. न जाने क्यों केंद्र सरकार यह बात समझने और लागू करने से लगातार इंकार कर रही है.’ सोनिया गांधी ने आगे कहा, ‘इसलिए कांग्रेस के साथियों ने फैसला लिया है कि भारत की आवाज बुलंद करने का यह सामाजिक अभियान चलाना है. हमारा केंद्र सरकार से फिर आग्रह है कि खजाने का ताला खोलिए और जरूरतमंदों को राहत दीजिये. हर परिवार को छह महीने के लिए 7,500 रुपए प्रतिमाह सीधे कैश भुगतान करें और उसमें से 10,000 रुपए फौरन दें.’ सोनिया गांधी का यह भी कहना था कि सरकार मजदूरों के लिए सुरक्षित और मुफ्त यात्रा का इंतजाम कर उन्हें घर पहुंचाए और उनके लिए रोजी-रोटी का इंतजाम भी करे.
उन्होंने कहा, ‘देश की आजादी के बाद पहली बार दर्द का वो मंजर सबने देखा कि लाखों मजदूर नंगे पांव, भूखे-प्यासे, बगैर दवाई और साधन के सैकड़ों-हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घर वापस जाने को मजबूर हो गए. उनका दर्द, उनकी पीड़ा, उनकी सिसकी देश में हर दिल ने सुनी, पर शायद सरकार ने नहीं.’ सोनिया गांधी ने आगे कहा, ‘करोड़ों रोजगार चले गए. लाखों धंधे चौपट हो गए. कारखाने बंद हो गए. किसान को फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ीं. यह पीड़ा पूरे देश ने झेली, पर शायद सरकार को इसका अंदाजा ही नहीं हुआ.’
सोनिया गांधी से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई बार कह चुके हैं कि सरकार को इस समय जरूरतमंद के खाते में सीधा पैसा पहुंचाना चाहिए. उनका आरोप है कि 20 लाख करोड़ रु का जो पैकेज सरकार ने घोषित किया है उसमें राहत से ज्यादा जोर कर्ज पर है जिसका कोई फायदा नहीं होगा. सोनिया गांधी ने सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना कि है.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?