Railways/IRCTC: शुरू हुई इन 200 ट्रेनों के लिए टिकट बिक्री: जानिए क्या है बुकिंग की डिटेल और पैसेंजर गाइडलाइंस
भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये ट्रेन गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. ट्रेनों की सूचना जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी.
कोरोना संकट के बीच रेल मंत्रालय (Indian Railways) ने एलान किया है कि देश में श्रमिक ट्रेनों के अलावा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों भी चलाई जाएंगी. रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है.
रूट और और शिड्यूल की डिटेल
लॉकडाउन पार्ट 4 के बीच रेलवे ने आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है. 1 जून से 100 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है, जिनके लिए आज से (21 मई) बुकिंग की जा सकेगी. इन ट्रेनों की रेलवे ने लिस्ट भी जारी कर दी है. ये 100 जोड़ी ट्रेनें पहले से चलाई जा रहीं 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक ट्रेनों से अलग होंगी. इनमें एसी और नॉन एसी के अलावा जनरल कोच भी होगा. रेलवे की ओर से जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं. इन ट्रेनों में बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए आनलाइन ही हो सकेगी, कोई भी रेलवे काउंटर इसके लिए नहीं खोला जाएगा. फिलहाल इसके लिए रेलवे ने पैसेंजर गाइडलाइंस भी जारी किया है, जिसे आपके लिए जानना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
IRCTC/ ट्रेन ऑनलाइन बुकिंग
- 200 ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग गुरूवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसकी बुकिंग सिर्फ IRCTC के जरिए आनलाइन ही किया जा सकता है.
- 1 महीने पहले से लिस्ट में जारी किसी भी ट्रेन के लिए बुकिंग की जा सकती है.
- एसी, नॉन एसी और जनरल सभी बोगी के लिए बुकिंग होगी.
- कंफर्म के अलावा आरएसी और वेटिंग टिकट भी जारी होंगे.
- यात्रा वाले दिन तक वेटिंग टिकट कंफर्म या आएसी नहीं हुआ तो यात्रा की अनुमति नहीं होगी.
- इसके लिए आप अपने IRCTC अकाउंट से भी बुकिंग कर सकते हैं.
- रेलवे स्टेशन पर बने काउंटर से यह बुकिंग नहीं होगी.
- इन ट्रेनों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग उपलब्ध नहीं होगी.
- प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी नहीं होगी.
पैसेंजर गाइडलाइंस
- सभी यात्रियों को चेहरे पर फेसमास्क पहनना जरूरी होगा.
- स्टेशन पर पहुंचने के बाद स्क्रीनिंग करवानी जरूरी होगी, इसलिए रेलवे ने सभी यात्रियों से 1 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचने को कहा है.
- जिनके अंदर बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिलेंगे, उन्हीं को बस ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति होगी.
- एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उस राज्य के मेडिकल गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा.
- वरिष्ठ नागरिक होने या छात्र होने की स्थिति में किसी भी तरह की छूट यात्रा किराए में नहीं मिलेगी.
- कोरोना वायरस को देखते हुए एसी बोगी में अभी कंबल, तौलिया या चद्दर नहीं दिया जाएगा. इसका इंतजाम खुद करके चलना होगा.
स्टेशनों पर फूड प्लाजा खोलने की अनुमति मिली
रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दे दी है. लेकिन साथ ही कहा है कि फूड प्लाजा, जलपान वस्तुओं को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी, वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी. आदेश में कहा गया कि इन इकाइयों में पैक किया हुआ सामान, जरूरी सामान, दवाइयां आदि की दुकानें तथा बुक स्टॉल आदि शामिल हैं, जिन्हें देश में कोविड-19 के फैलने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था.
जब टिकट बुक करें तो ये करें
बता दें कि IRCTC वेबसाइट के लिए टिकट बुक करते वक्त यात्रियों के लिए यह घोषित करना अनिवार्य है कि उन्होंने स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के लिए राज्यों द्वारा घोषित प्रोटोकॉल पढ़ लिए हैं. उदाहरण के तौर पर कुछ राज्यों ने ट्रेन यात्रियों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य किया हुआ है. इसके अलावा टिकट बुक करते वक्त यात्रियों को अपने गंतव्य का पता भी देना होगा ताकि कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जरूरत पड़ने पर रेलवे उनका पता लगा सके.