Railways: क्या है पैसेंजर गाइडलाइंस, IRCTC बुकिंग की डिटेल
सरकार ने आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है. 12 मई से 15 रूट पर ट्रेन सर्विस शुरू की जा रही है, जिसके लिए आज शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू होगी. इन सभी 15 रूट पर एसी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. रेलवे मिनिस्ट्री के अनुसार ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से चलेंगी
ऐसे समय में भारतीय रेलवे ने 12 मई यानी मंगलवार से ट्रेनों को फिर से चलाने का फ़ैसला किया है. टिकटों की बिक्री 11 मई यानी सोमवार शाम 4 बजे से शुरू होगी. शुरूआत में केवल 15 रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा जो गंतव्य स्थलों तक जाकर वापसी यात्रा भी करेंगी. रेल मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में ये जानकारियाँ दी गई हैं –
- 12 मई से चलेंगी 15 जोड़ी रेलगाड़ियाँ, यानी कुल 30 रेलगाड़ियाँ चलाई जाएँगी
- ये सभी विशेष रेलगाड़ियाँ होंगी
- ये रेलगाड़ियाँ नई दिल्ली से इन 15 शहरों में आएँगी और जाएँगी – पटना, रांची, हावड़ा, डिब्रूगढ़, अगरतला, बिलासपुर, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी
- यात्रियों को मास्क लगाना होगा, स्क्रीनिंग होगी, और जिनमें कोई लक्षण नहीं होगा उन्हें ही रेल पर सवार होने दिया जाएगा
- ट्रेनों के समय की सूचना बाद में दी जाएगी
- अन्य मार्गों पर विशेष ट्रेनों का परिचालन बाद में होगा
- 11 मई को शाम चार बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी
- टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से लिए जा सकेंगे
IRCTC स्पेशल ट्रेन फेयर
रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म सीट मिलेंगी और ट्रेन का किराया राजधानी ट्रेन की तरह होगा. यानी इन सभी ट्रेनों में सीट प्रीमियम फेयर पर ही उपलब्ध होंगी. इसमें किसी तरह के छूट का प्रावधान नहीं है. इन ट्रेनों के लिए लिमिटेड स्टॉपेज होगा. आने वाले दिनों में कोच की उपलब्धता के आधार पर ऐसी और भी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.
IRCTC स्पेशल ट्रेन ऑनलाइन बुकिंग
- स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से शुरू होगा. इसकी बुकिंग सिर्फ IRCTC के जरिए आनलाइन ही किया जा सकता है.
- किसी एजेंट के जरिए IRCTC आनलाइन बुकिंग नहीं की जा सकती है. इसके लिए आपके पास IRCTC अकाउंट होना जरूरी है.
- रेलवे स्टेशन पर बने काउंटर से यह बुकिंग नहीं होगी.
- तत्काल या करंट बुकिंग की भी सुविधा नहीं होगी.
- प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी नहीं होगी.
पैसेंजर गाइडलाइंस
- सभी यात्रियों को चेहरे पर फेसमास्क पहनना जरूरी होगा.
- स्टेशन पर पहुंचने के बाद स्क्रीनिंग करवानी जरूरी होगी, इसलिए रेलवे ने सभी यात्रियों से 1 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचने को कहा है.
- जिनके अंदर बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिलेंगे, उन्हीं को बस ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति होगी.
- वरिष्ठ नागरिक होने या छात्र होने की सिथति में किसी भी तरह की छूट यात्रा किराए में नहीं मिलेगी.
- तत्काल और करंट टिकट बुकिंग नहीं की जाएगी.
- कोरोना वायरस को देखते हुए ट्रेन में कंबल, तौलिया या चद्दर नहीं दिया जाएगा. इसका इंतजाम खुद करके चलना होगा.
- अगर किसी को पास मिला है तो उसे टिकट के किराया का रीइंबर्समेंट नहीं मिलेगा.
- सिर्फ प्वॉइंट टू प्वॉइंट बुकिंग ही होगी, क्लस्टर/BPT बुकिंग/बल्क बुकिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी.
टिकट कैंसिलेशन पर गाइडलाइन
आनलाइन कैंसिलेशन की सुविधा ट्रेन डिपार्चर शिड्यूल से 24 घंटे पहले तक हो सकेगी. कैंसिलेशन चार्ज ट्रेन किराए का 50 फीसदी होगा. किराए में कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा जाएगा.
IRCTC की ओर से ड्राई रेडी टू ईट मील के साथ पैकेज्ड पीने के पानी का इंतजाम किया जाएगा.
कैसे हैं हालत?
अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के जुटाए आँकड़ों के अनुसार सारी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 40 लाख तक पहुँच गई है. कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों की संख्या 277,000 हो गई है. जानकारों ने चेतावनी दी है संक्रमित रोगियों की संख्या कहीं ज़्यादा होगी क्योंकि कई देशों में टेस्ट कम होने से सही आँकड़े सामने नहीं आ रहे.