कोरोना काल: 1 घंटे में 5 लाख करोड़ हो गए स्वाहा

0

पिछले 3 दिनों से कोरोना के नए मामलों में तेज बढ़ोत्तरी हुई है. जहां पहले 1200 से 1500 मामले रोज आ रहे थे, वहीं पिछले 3 दिनों से औसतन रोज 2300 से 2400 मामले सामने आ रहे हैं. इस वजह से भी निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा है. वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन बढ़ने की वजह से बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है.

मई के पहले कारोबारी दिन यानी 4 मई को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स करीब 1700 अंक टूट गया है और यह 31964 के स्तर तक कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी भी 475 अंक टूटकर 9400 से नीचे चला गया. बाजार में चौतरफा बिकवाली है और बैंक व आटो शेयरों में जमकर गिरावट है. इन सेक्टर में कुछ शेयरों में 8 से 10 फीसी गिरावट है. फिलहाल बाजार की इस गिरावट में पिछले 3 दिन में जितना निवेशकों ने कमाया था, वह सब गंवा दिया. आज निवेशकों की दौलत में 1 घंटे में करीब 5 लाख करोड़ की कमी आ गई. 

https://youtu.be/RpXqc2cjBAw

मार्केट कैप 5 लाख करोड़ घट गया

आज सेंसेक्स में 1700 अंकों से कुछ ज्यादा तक गिरावट रही और यह 31964 के स्तर तक कमजोर हुआ. इस स्तर पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 1,24,32,945.77 करोड़ रह गया. वहीं 30 अप्रैल को यह 1,29,39,082.75 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. इस लिहाज से महज 1 घंटे में निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ का झटका लगा है. 30 अप्रैल को कंपनियों के मार्केट कैप में 3.16 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी देखी गई थी. वहीं आज को छोड़ दें तो पिछले 4 दिन में करीब 7.5 लाख करोड़ दौलत निवेशकों की बढ़ गई है.

https://youtu.be/BDXKiE5XVAE

खराब कॉरपोरेट नतीजे

मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से भी खराब रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से कंपनियों के मुनाफे पर दबाव का जो अनुमान था, नतीजे उससे भी कमजोर रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने उम्मीद से कम मुनाफा कमाया. एचयूएल के भी नतीजे निराश करने वाले रहे हैं. अब तक पेश हुए नतीजों में करीब 70 फीसदी कंपनियों के नतीजे या तो निगेटिव रहे या फ्लैट. अभी ये कहा नहीं जा सकता की इस महामारी की मार से बाज़ार कब तक उभर पाएगा?

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *