RRBNTPCExam: ‘बहुत दुख है मोदी जी इम्तिहान करा दीजिए’

0

‘अगर वोटिंग होने के बाद नतीजे आने में साल भर का समय लगे तो नेताओं को कैसा लगेगा. हम कितने परेशान हैं सरकार को दिखाई क्यूं नहीं देता’

फर्रुखाबाद में RRB NTPC और ग्रुप D की कोचिंग करने वाले अभय यह कहते-कहते आक्रोशित हो उठते हैं. अभय ने 1 साल पहले RRB NTPC की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था 1 साल बाद भी परीक्षा की डेट नहीं आई है अभय रेलवे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी नाराज हैं उनका कहना है कि चुनाव के बाद तो नतीजे तुरंत आ जाते हैं लेकिन हमारी परीक्षा की अभी तारीख तक सरकार तय नहीं कर पाई .

1 साल पहले अभय जैसे करीब ढाई करोड़ युवाओं ने RRB NTPC और ग्रुप डी की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे. आरआरबी 1 साल बीतने के बाद भी यह तय नहीं कर पाया है एक्जाम कंडक्टिंग एजेंसी कौन होगी. इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि पिछले करीब 1 साल से वह कोचिंग करने के लिए आते हैं आने जाने का किराया, कोचिंग की फीस और मानसिक तनाव झेल रहे हैं.

RRB NTPC और ग्रुप डी की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है इस सरकार को उनका दुख दिखाई क्यों नहीं देता? यह छात्र कहते हैंएक तो वह बेरोजगार हैं और दूसरा इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्हें घरवालों से हर महीने 500 से ₹700 फीस लेनी पड़ती है. आपको बता दें कि RRB NTPC की परीक्षा देने वाले छात्र गरीब तबके से आते हैं.

राजनीति. ऑनलाइन और दि हिंट मीडिया संयुक्त रूप से ऐसे छात्रों की आवाज को उठाने के लिए इससे मिल रहा है उससे बातचीत कर रहा है और यह कोशिश कर रहा है की इन करोड़ों छात्रों की बात सरकार तक पहुंचे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *