CAA का विरोध करने के लिए IIM बेंगलुरू के छात्रों का अनूठा तरीका
CAA को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. इस कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आने वाले गैर मुस्लिमों को आसानी से नागरिकता देने का प्रावधान है. इसको लेकर कुछ जगहों पर हिंसक विरोध हो रहा है लेकिन IIM बेंगलुरू में विरोध का अनूठा तरीका अपनाया गया.
CAA को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. शहर सुलग रहे हैं और देश के कई हिस्सों में नेटबंदी कर दी गई है. नए नागरिकता कानून पर चौतरफा मचे हंगामे के बीच आईआईएम बेंगलुरु के छात्रों ने इस कानून का विरोध करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. एक टीवी चैनल के मुताबिक IIM के छात्रों ने अपना विरोध दर्ज करने के लिए अपने जूते चप्पल मेन गेट के बाहर ही छोड़ दिए. चूंकि इलाके में धारा 144 लगी थी तो छात्रों ने एक-एक करके यह काम किया. कई ने अपने जूतों चप्पलों के साथ पोस्टर रखे तो कई ने फूल.
CAA के विरोध में छात्रों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया है. इसमें देश के नामी सस्थानों के छात्र भी शामिल हैं. नए नागरिकता कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आने वाले गैर मुस्लिमों को आसानी से नागरिकता देने का प्रावधान है. हालांकि इसका व्यापक विरोध हो रहा है. कई शहरों में इसके विरोध में हुए प्रदर्शन हिंसक हो गए जिसके चलते कई लोगों की मौत हो गई. खबर यह भी है कि सरकार नए नागरिकता कानून पर लोगों के सुझाव सुनने के लिए तैयार हो गई है. ऐसे में IIM के छात्रों के विरोध का ये तरीका अनोखा था और इससे सीखने की जरूरत है.
अपनी राय हमें इस लिंक या [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | राजनीति एप डाउनलोड करें