बॉर्डर पर पाकिस्तान की फिदायीन हरकत, सेना प्रमुख ने कहा – हम तैयार हैं

0

पाकिस्तान बॉर्डर पर हालात बिगाड़ना चाहता है. पाकिस्तान कश्मीर में ब्लास्त और फिदायीन हमले करने क फिराक में है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिसत्ना ने एलओसी पर अतिरिक्त फोर्स तैयार की है.

पाकिस्तान जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद बॉर्डर पर हालात बिगाड़ने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तान ने एलओसी पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की है और उसकी कोशिश है कि कश्मीर में माहौल खराब हो. आतंकियों को पनाह देकर पाकिस्तान कश्मीर में फिदायीन हमले और धमाके कराना चाहता है. हालांकि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास पिछले कुछ दिनों से अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा कर रहा है.

सेना प्रमुख ने कहा- हर देश किसी भी खतरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कदम उठाता है. अगर पाकिस्तान एलओसी पर अतिरिक्त सेना की तैनाती कर रहा है तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है.

एक कार्यक्रम के दौरान सेना प्रमुख से पूछा गया था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार एलओसी के पास अपनी क्षमताओं में इजाफा कर रहा है। इस पर जनरल रावत ने कहा- हमें इस बारे में बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *