प्रियंका गांधी ने दिया धारा 370 पर बयान, छिड़ गया संग्राम

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर से सोनभद्र पहुंची. प्रियंका ने सोनभद्र के उभ्भा गांव में लोगों से मिलने के पहुंची. रास्ते में प्रियंका नरायनपुर में भी रूकीं जहां सैकड़ों की तादाद में खड़ी दर्जनों महिलाएं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका का जोरदार स्वागत किया.

यूपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रियंका धीरे धीरे अपनी पकड़ राज्य में बनाने की रणनीति बना रही है. सोनभद्र के उभ्भा गांव पहुंचने से पहले प्रियंका गांधी नरायनपुर रुकी जहां नारेबाजी के बीच मुस्कुराती हुई प्रियंका भीड़ के बीच जा पहुंची जहां उन्हें माला पहनाई गई. इस दौरान एसपीजी सुरक्षा में लगे जवान लोगों को दूर करते रहे लेकिन प्रियंका ने सबसे हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए अभिवादन कर वापस अपनी कार में सवार होकर सोनभद्र के लिए रवाना हो गईं.

आपको बता दें कि नरायनपुर वही जगह है जहां पिछली बार सोनभद्र जाते समय प्रियंका गांधी को जिला प्रशासन ने रोक लिया था और चुनार गेस्ट हाउस के गए थे. सोनभद्र के नरसंहार पीड़ित उभ्भा गांव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा स्थानीय लोगों से भी मिलीं. वाराणसी, सोनभद्र, मीरजापुर और भदोही के साथ ही पूरे पूर्वांचल के कांगेसी प्रियंका गांधी की इस यात्रा को लेकर तैयारी कर रहे थे.

आपको बता दें कि उभ्भा गांव में नरसंहार की घटना के 27 दिन बाद मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वहां दौरा किया था.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *