लोकसभा चुनाव 2019 : एक्जिट पोल में NDA को बहुमत, देश में फिर से मोदी सरकार
लोकसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल फिर से मोदी सरकार बनने की बात कही जा रही है. एग्जिट पोल में ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मतदाताओं पर मोदी का जादू चला है और विपक्ष धराशाई हुआ है.
19 मई को 17वीं लोकसभा के गठन के लिए हो रहा मतदान खत्म हो गया है. अब मतगणना 23 मई को होगी. लेकिन मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग चैनलों के एक्जिट पोल आ गए हैं. इनमें क्या दिखाया है गया. एग्जिट पोल क्या भविष्यवाणी कर रहे हैं.
542 लोकसभा सीटें और बहुमत का आंकड़ा 272
रिपब्लिक+ C वोटर : एनडीए- 287 | यूपीए- 128 | अन्य- 127
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया : एनडीए- 339-365 | यूपीए- 77-108| अन्य- 79-111
एबीपी न्यूज-नीलसन : एनडीए- 277 | यूपीए- 130 | अन्य- 135
रिपब्लिक+ जन की बात : एनडीए- 305 | यूपीए-124 | अन्य- 113
न्यूज18 इंडिया-IPSOS: एनडीए- 336 | यूपीए-82 | अन्य-124
टाइम्स नाऊ- VMR : एनडीए- 306 | यूपीए-142 | अन्य- 94
न्यूज नेशन : एनडीए– 282-290 | यूपीए- 118-126 | अन्य-130-138