ट्रेड वॉर : ट्रंप की चीन को धमकी, व्यापारिक समझौता नहीं किया तो 2020 में और खराब हालात

0
United States President Donald J. Trump

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के चलते कई देशों की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति भी लगातार चीन पर निशाना साध रहे हैं. अब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीन के 200 अरब डालर के आयात होने वाले सामान पर शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने चीन से साफ-साफ कहा है कि अभी व्यापार समझौता कर लो नहीं तो 2020 में हालात और खराब हो जाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक ट्वीट करके कहा है कि अगर चीन ने व्यापार समझौता नहीं किया तो उनके दूसरे कार्यकाल में चीन के लिए स्थितियां विषम हो जाएंगी. उन्होंने कहा है,

 ‘मुझे लगता है कि चीन को हालिया बातचीत में इस तरह का झटका लगा है कि वे 2020 के अगले चुनाव तक इंतजार करना चाहते हैं. वे यह देखना चाहते हैं कि यदि किस्मत ने साथ दिया और 2020 में कोई डेमोक्रेट राष्ट्रपति बन गया तो वे अमेरिका को हर साल 500 अरब डॉलर का चूना लगाते रहेंगे. दिक्कत बस इतनी है, वे जानते हैं कि मैं जीतने वाला हूं. यदि मेरे दूसरे कार्यकाल में बातचीत हुई तो चीन के लिये समझौते की स्थिति और खराब होगी. उनके लिये यह बेहतर होगा कि अभी बातचीत पूरी कर लें और किसी समझौते पर पहुंचे. हालांकि, अभी शुल्क वसूलने में मुझे मजा आ रहा है.’

डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान दुनिया का कई अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की घंटी है. क्योंकि दोनों देशों के बीच इस समय ट्रेड वॉर चल रहा है और इसे खत्म करने की जितनी भी कोशिशें हुईं हैं वो खत्म हो चुकी हैं. चीन के शीर्ष प्रतिनिधि ने बताया कि अब अगले दौर की वार्ता बीजिंग में होगी. हालांकि, उन्होंने बैठक की तारीख नहीं बतायी.

उन्होंने चेतावनी दी कि चीन महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं करेगा. ट्रंप ने चीन के 200 अरब डालर के आयात होने वाले सामान पर शुल्क दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया. ये दरें शुक्रवार से लागू हो गईं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *