राहुल गांधी ने क्यों कहा कि नरेंद्र मोदी सबसे बड़े देशद्रोही हैं ?
चुनावी मंचों पर इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में तीखी नोंकझोंक चल रही है. वार पर पलवार और बयानों से तकरार हो रही हैं. दोनों नेता एक दूसरे को घेरने का कोई मौका चूकना नहीं चाहते हैं. अब राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सबसे बड़े देशद्रोही हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मिशन साउथ पर हैं. यहां उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है.
उन्होंने केरल के कन्नूर में मीडिया से बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी को ‘सबसे बड़ा देशद्रोही’ करार दिया है. उन्होंने कहा है कि हम जोड़ने का काम करते हैं और वो तोड़ने का काम करते हैं. राहुल गांधी ने कहा,
‘कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने देश को बांटने वाली ताक़तों के ख़िलाफ़ मुकाबला किया. अपनी जान कुर्बान की. आज फिर उसी जज़्बे के साथ देशविरोधी ताक़तों से संघर्ष की ज़रूरत है. इस वक़्त देशद्रोह का सबसे बड़ा काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. वे देश को बांट रहे हैं.’
राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों और गरीबों का मुद्दा उठाते हए मोदी सरकार पर प्रहार किया. राहुल गांधी ने कहा कि,
‘देश के कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर देने, किसानों काे आत्महत्या के लिए मज़बूर करने और युवाओं को बेरोज़गारी की तरफ धकेलने का काम भी देशद्राेह की तरह है. यह काम भी नरेंद्र मोदी लगातार कर रहे हैं. वे इन सभी क्षेत्रों में असफल रहे हैं.’
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि और कहा है पीएम नरेंद्र मोदी में दिल्ली, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल की मीडिया का सामना करने का दम नहीं है. इस मौके पर राहुल गांधी ने ये भी कहा है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और ‘न्याय’ मिलने जा रहा है.