पीएम ने मुझे दोषमुक्त कर दिया: माल्या
विजय माल्या खुद को दोषमुक्त बता रहे हैं. वो इसके पीछे दलील दे रहे हैं कि पीएम मोदी ने ही उन्हें दोषमुक्त किया है. शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा है कि सराकर ने उनकी 14,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. अगर ऐसा है तो फिर उन्हें भगोड़ा क्यों कहा जा रहा है.
2016 से ब्रिटेन में रह रहे 60 साल के माल्या पर आरोप है कि उन्होंने अपनी किंगफ़िशर एयरलाइन के लिए धोखाधड़ी से 10 हज़ार करोड़ का कर्ज़ लिया. ये कंपनी बाद में बर्बाद हो गई थी. और माल्या देश छोड़कर भाग गया. भारत में विपक्ष सरकार के ऊपर माल्या के मामले में आरोप लगाता रहा है. लेकिन पिछले हफ्ते एक निजी भारतीय टेलीविज़न चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था,
”हमने विजय माल्या के क़र्ज़ से ज़्यादा संपत्ति ज़ब्त की. माल्या का कर्ज़ तो 9 हज़ार करोड़ था लेकिन हमारी सरकार ने दुनिया भर में उनकी 14 हज़ार करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की. पहले भी लोग भागते थे और सरकारें नाम तक नहीं बताती थीं. हमने तो क़दम उठाए इसलिए भागना पड़ रहा है.”
पीएम मोदी के बयान के बाद माल्या ने लगातार दो ट्वीट किए और कहा कि अब जब प्रधानमंत्री ने ही पूरी वसूली की पुष्टि कर दी है तो फिर उनके ख़िलाफ़ बयानबाज़ी क्यों हो रही है?
माल्या ने कहा है कि पीएम मोदी ने जब उन्हें दोषमुक्त कर दिया है तो फिर बीजेपी के प्रवक्ता उन्हें क्यों दागदार कह रहे हैं.