2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी बीजेपी: पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनकी पार्टी और गठबंधन को 2019 लोकसभा चुनाव में और भी अधिक सीटें मिलेंगी और जनता का समर्थन मिलेगा. देश की जनता ने देश में 30 साल की अस्थिरता की राजनीति देखी है जब किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और बहुमत वाली सरकार के पांच साल भी देखे.

रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. चुनाव कैंपेन शुरु करने के बाद ये उनका पहला इंटरव्यू था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

गठबंठन पर मोदी का हमला

 ‘देश गठबंधन के खिलाफ नहीं है पर स्थिर सरकार चाहता है. देश के 30-40 साल के लोग और उससे बड़ी उम्र के वोटर भी समझ गए हैं कि स्थिर सरकार कैसी होती है.’

देश की सुरक्षा पर क्या कहा ?

2014 में लोग सोचते थे कि ये मोदी है कौन पर अब वे जान गए हैं कि देश की सुरक्षा के लिए मोदी ने क्या किया है, गरीबों के लिए मोदी ने क्या किया है, नीति और नीयत क्या है. मोदी काम किस प्रकार से कर रहे हैं

मिशन शक्तिपर दी प्रतिक्रिया

ज़रूरी काम तब किये जाते हैं जब उन्हें किया जाना चाहिए. विपक्ष के इस उपल्ब्धि पर सवाल उठाए जाने पर उनका कहना था कि जनता सभी विपक्षी नेताओं की अज्ञानता देख ले तो ऐसे लोगों को कभी वोट न दे जिनके पास ‘प्राइमरी नॉलेज भी नहीं है.

बालाकोट एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया

ये योजना बनाना प्रधानमंत्री के बस की बात नहीं है – इसके लिए कई सूत्रों से सूचना एकत्र की जाती है. मेरा बस कहना था कि ‘देश की जनता की आशा अपेक्षा के अमुसार कार्रवाई हो, इनफ इस इनफ.’ सेना को खुली छूट दी गई. स्वाभाविक है देश के जवानों की ज़िंदगियां दांव पर लगी थीं तो मेरा पूरा ध्यान इस पर था. ‘मैं पूरी तरह इंवॉल्व था.’

चौकीदार कैंपेन पर प्रतिक्रिया

चौकीदार शब्द मैंने खुद के लिए 2013-14 के कैंपेन में बोले थे. उसमें चौकीदार कोई व्यवस्था नहीं है बल्कि ये एक Spirit है. जब इस पर उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, तब मैंने देश से कहा कि जिन बातों के लिए मुझे गालियां दी जा रही हैं, वो चौकीदार मैं हूं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *