नीरव मोदी मामले में IT ने ED से क्यों कहा कर देंगे FIR ?

0

पीएनबी घोटाला करके लंदन में मौज कर रहा है हीरा व्यापारी नीरव मोदी भारतीय जांच एसेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. हालाता ये हो गए हैं कि भारत में IT यानी इनकम टैक्स और ED भिड़ गईं हैं. ईडी ने आईटी विभाग से कहा है कि वो एफआईआर कर देगी.

नीरव मोदी से वसूली पर तकरार हो रही है. आयकर विभाग से बोला ईडी से कहा है कि नीलामी रोको, वरना FIR कराएंगे. ईडी के इस रवैये को देखते हुए आशंका जतायी जा रही है कि इससे आयकर विभाग की नीलामी के दौरान आने वाले खरीददार ना सिर्फ इससे डरेंगे, बल्कि पूरी दुनिया में इस मुद्दे पर भारत की काफी किरकिरी भी हो सकती है.

ED और IT विभाग आमने-सामने

नीरव मोदी तो देश छोड़कर भाग चुका है अब भारत में उसकी संपत्ति की नीलामी को लेकर वित्त मंत्रालय के दो अहम विभागों के बीच तनातनी हो गई है. आयकल विभाग मार्च के आखिर तक नीरव मोदी की संपत्ति की नीलामी की तैयारी कर रहा है तो वहीं ईडी ने कहा है अगर ऐसा हो तो वो आयकर विभाग के खिलाफ FIR कर देगा.

नीलामी को लेकर हुई तकरार

द इंडिनय एक्सप्रेस में वरिष्ठ पत्रकार कूमी कपूर के एक लेख में इस बात का जिक्र किया गया है. इसमें लिखा गया है, कि आयकर विभाग नीरव मोदी के ठिकानों से बरामद हुई 68 मॉर्डन और दुर्लभ पेंटिग्स की नीलामी करने जा रहा है. इन पेटिंग्स की कीमत करीब 30-50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. आयकर विभाग ने इस नीलामी के लिए एड भी दे दिया है.

अब जिन पेंटिंग्स की नीलामी आयकर विभाग कर रहा है वही ईडी ने भी अटैच की हैं. ऐसे में ईडी ने धमकी दी है कि अगर आयकर विभाग इन पेंटिग्स की नीलामी का आयोजन करता है तो ईडी आयकर विभाग पर एफआईआर दर्ज कराएगा. आयकर विभाग का कहना है कि ईडी के इस रवैये से नीलामी में आने वाले डरेंगे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *