लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने अखिलेश के रिश्तेदार के खिलाफ उतारा उम्मीदवार, क्या होगा इसका असर ?
कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में यूपी और गुजरात की 15 सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए हैं. इस सूची में कांग्रेस ने सपा और बसपा गठबंधन को नजर में रखते हुए भी दो प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस के ये दोनों कैंडिडेट उन सीटों पर किस्मत आजमाएंगे, जिन पर सपा और बसपा के मौजूदा सांसद हैं.
कांग्रेस ने 15 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है जिसमें 11 यूपी और 4 गुजरात से हैं. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ये एलान किया गया. इस सूची में अहम ये है कि सपा और बसपा गठबंधन को नजर में रखते हुए भी दो उम्मीदवार उतारे गए हैं. कांग्रेस ने बदायूं सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है जहां से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव सांसद हैं. बदायूं से कांग्रेस ने पांच बार के सांसद सलीम इकबाल शेरवानी को टिकट दिया है.
यूपी में जिन 11 सीटों पर कांग्रेस ने फिलहाल प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें से 8 पर साल 2009 के आम चुनाव में पार्टी को जीत मिली थी. कांग्रेस ने सहारनपुर से इमरान मसूद का टिकट दिया है. सहारनपुर पर बीएसपी 2009 में जीती थी. कांग्रेस ने फिलहाल बाराबंकी, कानपुर, सुलतानपुर और सीतापुर सीट से प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है क्योंकि इन सीटों पर सिर्फ एक उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है.
खबर ये है कि यूपी स्क्रीनिंग कमेटी ने कांग्रेस महासचिव पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को बाराबंकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को कानपुर, राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुलतानपुर जबकि पूर्व बसपा सांसद कैसर जहां को सीतापुर से टिकट मिल सकती है. आपको बता दें कि कांग्रेस 40 सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है.