लोकसभा चुनाव: वाराणसी में PM मोदी को उनके पुराने मित्र की चुनौती

0

कभी मोदी के सहयोगी रहे वीएचपी के पूर्व सर्वसर्वा प्रवीण तोगड़िया अब उसके खिलाफ बिगुल फूंक रहे हैं. ख़बर है कि तोगड़िया वाराणसी से मोदी को आम चुनाव में चुनौती दे सकते हैं.

वीएचपी से अलग होने के बाद तोगड़िया ने हिंदुस्तान निर्माण दल नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई है. उनकी पार्टी आगामी चुनाव में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे तोगड़िया अब बीजेपी खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं उनकी कोशिश उस वोटबैंक में सेंधमारी करने की है जो बीजेपी का कोर वोटबैंक है.

तोगड़िया का कहना है कि उन्हें मथुरा, बनारस और अयोध्या से चनाव लड़ने का आमंत्रण मिला है और हो सकता है कि वो मोदी के चुनाव क्षेत्र बनारस से चुनावी मैदान में उतरें. तोगड़िया ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो हफ्ते भर में अध्यादेश लाकर अयोध्या में राम मंदिर बनवाएगी.

1980 के दशक में मोदी के गहरे मित्र रहे तोगड़िया ने गुजरात में बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए काफी काम किया था.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *