कांग्रेस: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रियंका ने कही बड़ी बात, बूथ कार्यकर्ताओं को दिया संदेश

0

23 जनवरी को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस महासचिव-प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया. राहुल गांधी के इस फैसले को बड़ा दांव करार दिया गया और चारों तरफ ये कहा जाने लगा कि प्रियंका कांग्रेस के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती हैं. यूपी में प्रियंका को 41 और सिंधिया को 39 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अब प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. अपने पहले लखनऊ दौरे पर लगातार तीन दिनों तक ताबड़तोड़ बैठकें करके उन्होंने ये तो साबित कर दिया कि वो आगे आने वाले वक्त में किस तरह का काम करने वाली है. अब उन्होंने एक और बड़ी बात कही है. कांग्रेस का वाररूम कहे जाने वाले 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर करीब सवा घंटे की बैठक में प्रियंका ने बुंदेलखंड में पार्टी संगठन की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है,

मैं ऊपर से कोई चमत्कार नहीं कर सकती, पार्टी की जीत के लिए आप लोगों को संगठित होकर काम करना होगा और मेरा पूरा सहयोग करना होगा.

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर प्रियंका एक्शन लेने वाली हैं. खबर ये भी है कि अगर कोई नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल है तो उसे पार्टी से बाहर किया जाएगा. मुलाकात के दौरान झांसी से जुड़े नेताओं ने प्रियंका को रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा भेंट की है. प्रियंका इस महीने के आखिर में यूपी का दौरा करेंगी और इस दौरान वो बुंदेलखंड का दौरा भी कर सकती हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *