राहुल गांधी ने बनाया लोकसभा चुनाव जीतने का फॉर्मूला

0

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए राहुल गांधी लगातार मंथन कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ राहुल गांधी ने बीजेपी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर ली है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए शनिवार को हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राज्यों के पार्टी प्रमुखों की बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय कर लिया गया है.

दिल्ली में हुई इस बैठक में राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी वर्तमान राज्यसभा सांसद, विधायक और उनके परिजनों को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देगी. राहुल गांधी ने ये भी कहा है कि गठबंधन के फैसलों में वो राज्य इकाई को प्रमुखता देंगे. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान अपने फैसले नहीं थोपेगा. जो राज्य इकाईयां सुझाव देंगी उस पर विचार किया जाएगा.

राहुल गांधी के इस फैसले के बाद कई मंत्रियों और सांसदों के बेटे बेटियों के टिकट कट सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष का ये कड़ा संदेश माना जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी झटका लगेगा क्योंकि वो अपने बेटे नकुल को छिंदवाड़ा से टिकट दिलाने की कोशिश में हैं. राहुल गांधी ने हर लोकसभा सीट से तीन उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं. राज्य इकाईयां ये नाम 25 फरवरी तक कांग्रेस हाईकमान तक सौंपेंगी. नई लीडरशिप डेवलप करने के लिए राहुल का ये महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *