क्यों ईसाई समुदाय तक पहुंचना चाहता है RSS ?
आरएसएस मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तर्ज पर राष्ट्रीय ईसाई मंच का गठन कर सकता है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भारतीय मुस्लिमों के बीच पकड़ बनाने का काम करता है वहीं ईसाई मंच ईसाईयों के बीच काम करेगा. लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना ईसाई समुदाय में क्यों करना चाहता है.
आरएसएस की भले ही पूरे देश में शाखाएं हों लेकिन संगठन अब देश के हर धर्म को जोड़ना चाहता है. कट्टर विचारधारा के लिए जाना जाने वाला संगठन अब देश में रह रहे ईसाईयों के लिए मंच तैयार कर रहा है. भारत की क्रिश्चियन कम्युनिटी को लेकर आरएसएस बीते करीब एक साल से काम कर रहा है.
2016 में भी RSS इस वजह से पादरियों से बात कर चुका है लेकिन कामयाबी नहीं मिली उसके बाद 2017 में भी ये कोशिश आरएसएस ने की. अब इसपर संघ एक बार फिर कोशिश कर रहा है. संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य के मुताबिक संघ कोई संपर्क कार्यक्रम नहीं चलाता है, लेकिन आरएसएस से जुड़ने की इच्छा रखने वालों के लिए इसके दरवाजे खुले हैं.