मध्य प्रदेश-राजस्थान सहित पांच राज्यों में हुआ चुनाव की तारीखों का एलान, 3 दिसंबर को Resuls
मध्य प्रदेश-राजस्थान इलेक्शन: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है.
चुनाव आयोग के अनुसार, मिज़ोरम में सात नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे और 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक चरण में चुनाव होगा. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को और राजस्थान में 23 नवंबर को होगा चुनाव.
वहीं सबसे आख़िर में तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा चुनाव. चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे एक साथ आएंगे.
इस साल के आख़िर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम में चुनाव होने हैं.
चुनाव आयोग ने कहा है कि पूरी इलेक्शन प्रक्रिया पाँच दिसंबर तक पूरी हो जाएगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पाँच राज्यों में कुल 16 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 7.8 करोड़ महिला वोटर हैं. वहीं, 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता है. राजीव कुमार ने बताया कि 60.2 लाख युवा पहली बार वोट करेंगे.
तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 में ख़त्म होने वाला है. वहीं, मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त होगा.