World news: चीन और अमेरिका के आमने-सामने आते ही हुई यह बड़ी घटना
World news: चीन और अमेरिका के बीच हालात सामान्य नहीं है. ऐसे में सबकी नजर अमेरिका पर टिकी हुई है क्योंकि चीन अमेरिका की इस नई हरकत से काफी नाराज है.
World news Hindi: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो अमेरिकी फ़ौज उसकी रक्षा करेगी. इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या ऐसी स्थिति सामने आने पर अमेरिकी फौज़ ताइवान की सुरक्षा करेगी. इसका जवाब उन्होंने ‘हां’ में दिया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से चिन्नाराज
चीन ने राष्ट्रपति बाइडन के बयान की आलोचना की है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने अमेरिका से अपना विरोध जताया है. चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने नियमित प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा कि चीन को सभी ज़रूरी क़दम उठाने का अधिकार है. उन्होंने अमेरिका से अपील की कि वो ताइवान से जुड़े मुद्दों पर सावधानी पूर्वक व्यवहार करे और ताइवान की आज़ादी के लिए अलगाववादी गुटों को ग़लत संदेश न भेजे.
व्हाइट हाउस ने चीन को दिया जवाब
इस इंटरव्यू के प्रसारण के बाद व्हाइट हाउस ने एक बार फिर कहा है कि ताइवान को लेकर अमेरिका की नीति में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है. इस मुद्दे को लेकर अमेरिकी नीति में हमेशा एक तरह की “रणनीतिक अस्पष्टता” रही है. इसका आशय ये है कि अमेरिका ताइवान की रक्षा करने का वादा नहीं करता और न ही वह इससे इनकार करता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें